post: यादो क_

यादो क_

1234567


Friday, May 17, 2013

वादा है

अगर सिगरेट और शराब पीकर आप सोचते हैँ गम मिट जायेगा तो कसम सिगरेट से निकलने वाले धुँये के आखिरी छल्ले से मरने वाले मच्छर की.. कल आप भी अपनी प्रोफाइल फोटो मेरे जैसी ही लगालेना.. बड़ी कसमे और वादे के साथ नया जीवन ले कर आया हु कहा तो है अब कभी नहीं... पहले भी तो कई बार कहा था .. लेकिन नया सूरज.. नयी सोच.. लेकिन शायद ये मेरा चेहरा मुझे अपने वादे पर कायम रहने की ताकत देगा....... अपने देखने की सारी जगहों पर तुम्हारी ही तस्बीर बना डाली थी.. अब सब मिटाकर सिर्फ अपनी ये तस्बीर.. ताकि अब इस जनम में उस रात की मेरे कुकर्मो को याद दिलाता रहे.. एक बार फिर क्षमा .. वादा है पूरी ताकत झोक दुगा.. तुम्हारे इस वचन को निभाने के लिए..


कबीरा जब हम पैदा हुए जग हँसे हम रोये !
ऐसी करनी कर चलो हम हँसें जग रोये !





Share This :

0 comments:

Post a Comment