वैदिक पुराणों के अनुसार देवताओं के बहुत से अवतार
धरती पर अवतरित हुए हैं उसी प्रकार विष्णु की पत्नी
लक्ष्मी जी श्रीकृष्ण
की पत्नी रुक्मिणी के रूप में इस धरती पर अवतरित हुई हैं ,सनातन धर्म में
लक्ष्मी सुख और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं और उस धर्म के लोगों को ऐसी
मान्यता और आस्था है कि लक्ष्मी के पूजने से वह प्रसन्न होकर परिवार को
समृद्धि से भर देंगी और दिपावली पर्व पर इसी लिये उनकी विशेष पूजा की जाती
है । आज धनतेरस है और सनातन धर्म के
लोगों के लिये यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है । धनतेरस के दिन धन के देवता
कुबेर की पूजा भी धन और सुख संपति के लिए होती है । लोग सोना चाँदी या चल
अचल संपत्ति भी इसलिए खरीदते हैं कि पौराणिक मान्यता है कि इस दिन धन (चल
या अचल संपत्ति) खरीदने से उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है। Monday, November 9, 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)